नई दिल्ली । इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भाजपा के 150 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन हड़पने के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में उनके पास कोई जमीन, घर या शेयर नहीं हैं और उन्होंने राजीव गांधी व मनमोहन सिंह के साथ बिना वेतन के काम किया। भाजपा नेता एनआर रमेश ने आरोप लगाया है कि सैम पित्रोदा ने बेंगलुरु में 12.35 एकड़ सरकारी जमीन अवैध रूप से कब्जा कर ली। इस संबंध में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और कर्नाटक लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में में कहा है की 1996 में कर्नाटक वन विभाग ने औषधीय पौधों के संरक्षण के लिए जराकबांडे कवल क्षेत्र में 12.35 एकड़ जमीन 5 साल के लिए पट्टे पर दी थी। 2001 में इस पट्टे को 10 साल के लिए बढ़ा दिया गया और 2011 में समाप्त हो गया। आरोप है कि 2011 के बाद भी इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा बना रहा और वन विभाग ने इसे वापस लेने की कोई कार्रवाई नहीं की।
भाजपा नेता रमेश ने ईडी से मामले में हस्तक्षेप करने और कथित जमीन हड़पने में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। पित्रोदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत में उनके नाम कोई संपत्ति नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मैंने 1980 के दशक में राजीव गांधी और 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह के साथ बिना वेतन के काम किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी रिश्वत न दी है और न ही ली है।