प्रतापगढ़ । उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर एक घर में घुस जाने से अयोध्या जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर क्षेत्र) शिव नारायण वैश ने बुधवार को बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित राजगढ़ गांव में बबुरहा मोड़ के पास आज तड़के लगभग ढाई बजे एक कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार सात लोगों के साथ-साथ घर में सो रही रेनू ओझा और उसके पति मनोज समेत नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वैश ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजू सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, कार चालक अभिषेक ओझा और सौरभ नामक एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच घायलों का उपचार किया जा रहा है। कार सवार सभी सात लोग प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस नें चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।