मथुरा। जनपद में कोरोना से बढ़ते संकट से चिंतित प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि मथुरा में किसी भी सूरत में ऑक्सीजन इंजेक्शन बेड एम्बूलेंस की दिक्क्त नहीं होनी चाहिए। इस पर डीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकारी तंत्र पूरी ताकत के साथ जन सेवा में लगा हुआ है।
कोविड संक्रमण के दृष्टिगत की जा रही रोकथाम की कार्यवाही की समीक्षा बैठक में सोमवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, कन्टेनमेंट जोन में सीलिंग हेतु निर्देशित किया गया। कन्टेनमेंट जोन में सील्ड क्षेत्र में कोविड-गाइड लाइन्स के अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर मजिस्ट्रेट को पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कोविड सैंपल कलैक्शन सेंटर्स पर सैनिटाइजेशन एवं कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि अर्न्तगत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने को कहा गया।
बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत कराये गये कार्यों एवं कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत कराये जा रहे प्रयासों (सफाई कार्य, सैनिटाइजेशन, कन्टेनमेंट जोन सीलिंग, फॉगिंग आदि) से उनको अवगत कराया गया।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता एसडीएम सदर क्रान्ति शेखर एवं जनपद के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।