होशियार सिंह
नौहझील। रविवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिठ्ठोली पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी नौहझील डॉ० अनुज चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र मिठ्ठौली पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में करीब 150 मरीजों को चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। जिसमें करीब 44 महिला, 70 पुरुष, के साथ करीब 13 बच्चे को सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी व 15 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। जिसमें टीकाकरण, परिवार नियोजन, बाल स्वास्थ्य पोषण, एनसीडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक पद्धति खून एवं कोरोना की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई।
डीएम नवनीत चहल के निर्देशन में नौहझील के मिठ्ठौली उप स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को किया गया। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने पुरुष , महिला एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 15 मरीजों को संदर्भित किया गया। एलोपैथी एवं आयुष के चिकित्सकों द्वारा इस मेले में सेवाएं देते हुए मरीजों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन देवेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह ने किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज चौधरी, डॉ चंदन आनन्द, चंद्रमोहन अग्रवाल, डॉ संध्या, डा रिंकी के साथ कोविड 19 हेल्पडेस्क की टीम मौजूद रही।