शीलेन्द्र प्रताप सिंह
मांट। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने शुक्रवार को विकास खंड मांट का औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा और अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी और जिला पंचायत राज अधिकारी डां. प्रीतम सिंह के साथ मांट ब्लॉकपहुंचे । निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की वेतन पुस्तिका अपूर्ण मिली, जिस पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अभिलेखों की जांच की गई और मनरेगा योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन के बारे मे जानकारी ली गई। इस अवसर पर ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख कल्पना सोनी द्वारा लगाए आरओ वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत मांट राजा के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर अधिकारियों द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा की। एक-एक विकास कार्य के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत राज अधिकारी डां प्रीतम सिंह द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में लिखे हुए ग्राम प्रधानों के नामों कोहटाने को कहा। विशाल सोनी प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख मांट, रामकुमार शर्मा एडीओ पंचायत, भूमित्र शर्मा,राजू प्रसाद,यतिन शर्मा,तरुण वर्मा, धीरेन्द्रपाल सिंह,ब्रजेश पाराशर,अनुज चौधरी, हरेंद्र सिंह,जेई अभय वर्मा, जेई रोहताश चौधरी मौजूद थे।
Attachments area
Wow, incredible blog format! How long have you ever been running a blog for?
you make blogging glance easy. The full look of your site is great,
let alone the content material! You can see similar here najlepszy sklep
Great article! This is the type of info that are supposed to
be shared across the net. Disgrace on Google for no longer positioning this put up higher!
Come on over and discuss with my site . Thank you =) I saw similar here:
Sklep online