किसान घेरा किसान सम्बाद को लेकर की गयी चर्चा
(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वल्देव विधानसभा क्षेत्र राया के मोहल्ला पठान पाड़ा में समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा द्वारा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन की अध्यक्षता में किसान घेरा/किसान संबाद कार्यक्रम एवं मुस्लिम हितों पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम में किसानों से संबाद कर उन्हें समाजवादी नीतियों तथा समाजवादी उपलब्धियों कि भी जानकारी दी गयी। समाजवादी घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेता/कार्यकर्ताओं ने गांव के किसानों चौपाल में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा तथाकथित कृषि सुधार अधिनियम कि सच्चाई से भी किसानों को अवगत करवाया कि भाजपा सरकार किस तरह से किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है। इस दौरान किसानों के बीच यह भी बात रखी गई कि बड़ी विडंबना है कि देश का अन्नदाता ठंड से ठिठुरते हुए अपनी बात कहना चाहता है परन्तु प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन कि बात कर रहे हैं। हठधर्मिता के चलते दर्जनों किसान अपनी जान गंवा बैठे हैं। भाजपा सरकार किसानों को बदनाम कर रही है। किसानों तक आज यह बात किसान संबाद के जरिये समझाई गयी, सरकारी साज़िशों का पर्दाफाश करने के लिए आगे भी समाजवादी के कार्यकर्ता अलाव जलाकर घेरा चौपाल कार्यक्रम करते रहेंगे व किसानों के साथ हो रहे अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कार्यक्रम में ध्रुव पांचाल जिला उपाध्यक्ष गौरव किशनपुरिया गगन रावत राघवेंद्र सिंह आफ़ताब क़ुरैशी जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा ओमवीर सिंह चौधरी सभासद कोमलसिंह चितोरिया चन्द्रपाल निषाद नरेश भट्ट श्याम मोहन वर्मा क़ादिर कुरैशी चित्तौडिया रहीश राशन बाले आदि मौजूद थे।