मथुरा। अगस्त माह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के आस पास प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आ सकते हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा की जाने वाली विशेष व्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त शंशाक चौधरी द्वारा बैठक की गयी। बैठक उपरान्त अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्म स्थान और होली गेट से श्री द्वारकाधीश मंदिर तक स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत सुझाव प्राप्त हुए है उन पर कार्यवाही की जायेगी। सी.सी.टी.वी. के माध्यम से निगरानी भी की जायेगी
बैठक में नगर आयुक्त श्री चौधरी ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि अगस्त माह पड़ने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर प्रत्येक 200 मीटर पर सफाई कर्मी की तैनाती शिफ्टवाईज की जाये गन्दगी होने पर उक्त सफाई कर्मी द्वारा तत्काल सफाई कर दी जाये। इसके साथ सभी मार्गों तिराहों मंदिरों के आस-पास रंगीन चूने का छिडकाव कराया जाये। सफाई हेतु तैनात सफाई कर्मी किन्ही कारणवश सफाई करने एवं अपने कार्य पर आने में असमर्थ हो तो अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रिजर्व रखे जाये। अपर नगर आयुक्त/प्रभारी टैक्स को निर्देशित किया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भण्डारा की अनुमति आयोजक को 02 डस्टबिन, 02 सफाई कर्मी एवं माइक सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य होगा। चिन्हित स्थान पर ही भण्डारा लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
अधिशासी अभियंता सिविल को बताया गया कि सडक मरम्मत, पुलिया मरम्मत आदि कार्य पर्व से पूर्व करा दिया जाये। पूर्व वर्षों की भांति श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास नगर निगम कैम्प कार्यालय, खोया-पाया केन्द्र, मेडिकल कैम्प बनाने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये ।महानगर के विभिन्न स्थानों पर वाॅल पेंटिंग के कार्य के साथ साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ रैन बसेरा बनाये जाए ।
बैठक में महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में जल भराव, लीकेज की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही मोबाइल टाॅयलेट एवं पानी के टैंकर खडे कराये जाने हेतु स्थल चिन्हित कर लिया जाये। मोबाइल टाॅयलेट की सफाई हेतु सफाई कर्मी की शिफ्टवाईज डयूटी लगायी जाये। टैंकर के माध्यम से नलकूप से सीधे पानी की सप्लाई न की जाये। टैंकर में आवश्यकतानुसार क्लोरीन की टेबलेट डलवायी जाये। इसके उपरान्त की पानी की सप्लाई की जाये। पानी के टैंकर के टोटी के नीचे ड्रम लगाये जाये ताकि पानी सड़क पर न फैले। उ.प्र. जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि जल निगम द्वारा क्षतिग्र्रस्त की गयी सड़कों की मरम्मत का पूर्ण करा लिया जाये। महाप्रबंधक जल/प्रभारी प्रकाश को कहा गया है कि हाईमास्ट लाइट, सेमीहाईमास्ट लाइट, मिनीहाईमास्ट लाइट की मरम्मत करा ली जाये। पर्व के दौरान कोई भी लाइट बन्द न पायी जाये। स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करा लिया जाये। पूर्व में लगायी गयी तिरंगा लाइटों को ठीक एवं व्यवस्थित कराया जाये। नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया।।
बैठक में गोपेश्वर चर्तुवेदी प्रतिनिधि श्रीकृष्ण जन्मस्थान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियन्ता सिविल मोदनारायण झा अधिशासी अभियन्ता जल रामकैलाश जोनल सैनेटरी आफीसर जितेन्द्र सिंह सहायक अभियंता प्रकाश प्रशांत दीक्षित सहायक अभियंता सिविल शंशाक सिंह उपस्थित रहे।