सुरीर। यूपीएससी की आईईएस 2023 परीक्षा के इलैक्ट्रोनिक्स एवं टेलीकाम इंजीनियरिंग ब्रांच में सुरीर की बेटी दीपिका ने 9 वीं रेंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका सपना आईएएस अफसर बनने का है। दीपिका के पिता महेश गुप्ता बिल्डिंग मेटेरियल कारोबारी है। मां ग्रहणी है। दीपिका गुप्ता की सफलता से जहां एक तरफ पूरा परिवार खुश है, वहीं कस्बा और मोहल्ले के लोग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
दीपिका ने ब्रजस्थली स्कूल से इंटरके बाद मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर से इलैक्ट्रोनिक्स एंव संचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।
2021 में उनका चयन भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड में डिप्टी इंजीनियर के रूप में हुआ था। वर्तमान में दीपिका केंद्रीय इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में वैज्ञानिक हैं। उन्होंने यूपीएससी की इंडियन इकोनामिक सर्विसेज (आईईएस) 2023 परीक्षा में इलैक्ट्रोनिक्स एवं टेलीकाम ब्रांच में 9 वीं रेंक हासिल की है। दीपिका गुप्ता का कहना है कि उनका सपना आईएएस बनने का है।
अखिल भारत वर्षीय श्रीवैश्य बारहसैनी महासभा की ओर से शुक्रवार को सादे समारोह में होनहार बेटी दीपिका का उनके आवास पर सम्मान किया गया। श्रीवैश्य बारहसैनी महासभा के संयुक्त चंद्रशेखर वार्ष्णेय ऋषि महिला महासभा की प्रचार मंत्री अंजली वार्ष्णेय साधना वार्ष्णेय के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय रूपेंद्र कोठीवाल गणेश वार्ष्णेय अभय गुप्ता महेश गुप्ता तनुज वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।