मथुरा। अयोध्या स्थित प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान मथुरा महानगर के कार्यालय का शुभारंभ विकास बाजार दीनदयाल नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। कार्यालय का शुभारंभ मंत्रों के साथ प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर पूजन से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित राम भक्तों को प्रभु श्री राम जन्म स्थली पर मंदिर निर्माण कि महत्वता बताते हुए धर्म जागरण समन्वय के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया ने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का निर्माण है । यह मंदिर भारत ही नहीं अपितु समूचे विश्व के लिए दर्शन का केंद्र बनेगा।
अभियान के सह प्रमुख विजय बंटा सर्राफ ने सभी अभियान में लगे दायित्व वान कार्यकर्ता से आग्रह किया कि वह 15 जनवरी से पूर्व शीघ्र अति शीघ्र अपने अपने क्षेत्रों,बस्तियों,उप बस्तियों में राम दूत का चयन कर राम टोलीयो का निर्माण करें, जिससे 15 जनवरी मकर सक्रांति से प्रारंभ होने वाले इस अभियान को सही दिशा मिल सके । अभियान के निधि प्रमुख प्रदीप अग्रवाल ने निधि से संबंधित बारीकी जानकारियां सभी राम भक्तों को दी। शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य एवं सीताराम आश्रम के महंत रामजी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए प्रभु श्री राम के चरित्र का वर्णन कर सभी राम भक्तों से इस पावन पुनीत कार्य में यथाशक्ति सहयोग करने का आह्वान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संघचालक लक्ष्मी नारायण ने की तथा संचालन महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने किया ।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक गोविंद, सह विभाग कार्यवाह डॉ. संजय अभियान प्रमुख योगेश आवा महानगर कार्यवाह शिवकुमार महानगर प्रचारक मयंक साधु सहित सभी नगरों के संघचालक, कार्यवाह पालक अभियान प्रमुख सह प्रमुख निधि प्रमुख महानगर कार्यकारिणी,भाग टोली, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्या भारती, सेवा भारती संस्कृत भारती, क्रीड़ा भारती संस्कार भारती हिंदू जागरण मंच रोजगार भारती भारतीय मजदूर संघ अधिवक्ता परिषद ग्राहक पंचायत स्वदेशी जागरण मंच भारत विकास परिषद भारतीय जनता युवा मोर्चा रामलीला सभा आदि सनातन धर्म प्रेमी एवं राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।