भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान देर रात तक सामने आए आकड़ों के अनुसार 76 प्रतिशत से अधिक रिकार्ड मतदान हुआ है। राजधानी भोपाल में जहां मात्र 66 फीसदी मतदान दर्ज हुआ, वहीं बालाघाट जैसे नक्सली और आदिवासी इलाके में 85 फीसदी से ज्यादा मतदान ने इस जिले को सुर्खियों में ला दिया। आदिवासी क्षेत्र मंडला और डिंडोरी में भी लगभग 83 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
राज्य के 52 जिलों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा-
जिला प्रतिशत
आगरमालवा 85.03
अलीराजपुर 60.10
अनूपपुर 77.03
अशोकनगर 78.77
बालाघाट 85.23
बड़वानी 74.93
बैतूल 80.70
भिंड 63.27
भोपाल 66.00
बुरहानपुर 76.68
छतरपुर 71.20
छिंदवाड़ा 82.20
दमोह 75.03
दतिया 75.30
देवास 81.22
धार 77.15
डिंडोरी 82.51
गुना 78.69
ग्वालियर 67.01
हरदा 81.89
इंदौर 70.54
जबलपुर 74.30
झाबुआ 76.72
कटनी 75.43
खंडवा 74.93
खरगोन 78.89
मंडला 82.05
मंदसौर 83.28
मुरैना 68.27
नर्मदापुरम 81.85
नरसिंहपुर 82.80
नीमच 83.30
निवाड़ी 82.36
पन्ना 74.07
रायसेन 79.41
राजगढ़ 84.29
रतलाम 83.40
रीवा 66.85
सागर 75.64
सतना 73.25
सीहोर 81.54
सिवनी 85.68
शहडोल 77.90
शाजापुर 84.99
श्योपुर 79.52
शिवपुरी 78.83
सीधी 69.73
सिंगरौली 74.43
टीकमगढ़ 75.28
उज्जैन 78.36
उमरिया 76.57
विदिशा 79.20