कोलकाता । 19 तारीख को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के फाइनल मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर आज गुरुवार को हुए रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया और उसकी पूरी टीम 212 रन पर आउट हो गई। एक समय दक्षिण अफ्रीका के 22 रन पर 4 विकेट हो गए थे। एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम बड़े टूर्नामेंट के नाक आउट मैच में फिसड्डी साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी इस छोटे से टारगेट को हासिल करने में नाको चने चबाने पड़ गए। 48 ओवर में जाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार आठवीं जीत है शुरू के दो मैच में वह हारे थे। 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का विश्वकप का फाइनल मैच हो चुका है। उधर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच खेलने के लिए आज अहमदाबाद पहुंच गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 101 रन डेविड मिलर ने बनाए। क्लासेन ने 47 रन की पारी खेली। कोइत्जे ने 19 रन बनाए। मार्करम और रबाडा ने 10-10 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए।
















Views Today : 1160