मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा महानगर के अलग अलग इलाकों से लगभग 344.50 किलोग्राम प्रतिबंध पॉलिथीन को जब्त करते हुए डेढ़ लाख रु से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गंदगी करने वाले दुकानदारों से 6300 रु एवं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 3950 रु का जुर्माना वसूल गया है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी के आदेश पर प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान समस्त जोनल प्रभारी द्वारा अपने-अपने जोन में चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों को भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने के साथ साथ सड़क एवं फुटपाथ पर गंदगी- अतिक्रमण ना करने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई। नगर आयुक्त श्री चौधरी का कहना है कि ये अभियान समय समय पर चलता रहेगा।
बुधवार को नगर निगम सीमांतर्गत औरंगाबाद जोन में मंडी चौराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक सिविल लाइन और औरंगाबाद में सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग-अलग दुकानों से लगभग 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करते हुए रुपए 72 हजार का जुर्माना वसूल किया गया । वहीं सड़क फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 2800 का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 3950 का जुर्माना वसूला गया।
विकास बाजार में सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता कार्यवाही करते हुए।
सिटी जोन स्थित विकास बाजार में लवकुश गुप्ता सहायक नगर आयुक्त के नेतत्व में चलाये गये अभियान में अलग-अलग दुकानों से लगभग 2.500 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करते हुए लगभग रुपए 4000 का जुर्माना वसूल किया गया तथा सड़क फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए रुपए 2800 का जुर्माना वसूला गया । इसके अतिरिक्त मंगलवार की रात्रि में लवकुश गुप्ता एवं श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में सिटी जॉन स्थित एक ट्रांसपोर्ट से लगभग 300 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई जिस पर आज 75 हजार रु का जुर्माना वसूल किया गया ।
भूतेश्वर जॉन स्थित गोवर्धन चौराहा मथुरा पर सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के निर्देशन में चले अभियान के दौरान अलग-अलग दुकानों से लगभग 7 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करते हुए रुपए 5 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। सड़क एवं फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 700 का जुर्माना वसूल किया गया ।