मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने एक पखवाड़ा में 91 लाख रूपये से अधिक की राजस्व की वसूली की है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने आम नागरिकों से अप्रैल माह में चल रही ओटीएस स्कीम के तहत विभिन्न करों पर छूट का लाभ लेने की अपील की है।
2 अप्रैल से 14 अप्रैल तक निगम के कर निरीक्षकों ने मथुरा-वृंदावन नगरीय क्षेत्र में गृहकर, सीवेज, टैण्डर आदि के रूप में 91 लाख 31 हजार 511 रूपये की रिकार्ड बसूली की है। नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा प्रत्येक वार्ड में वसूली कैम्प लगाये जा रहे है। प्रतिदिन दस कैम्प मथुरा-वृंदावन में लग रहे है। आज मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम ने माधवपुरी सरस्वती शिशु मंदिर पर लगे कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा टैक्स जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान टैक्स अधीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि अलग-अलग वार्डों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में रिक्शा से मुनादी कराकर लोगों को टैक्स जमा करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ओटीएस स्कीम का अच्छे परिणाम मिल रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक जो बड़े बकायेदार भारी टैक्स के चलते जमा नहीं कर रहे थे वो भी ओटीएस स्कीम का लाभ उठा रहे है। आज निगम की टीम श्रीकृष्ण जन्म स्थान के सामने होटल ब्रजराज पर पहुंची। टीम ने होटल स्वामी से टैक्स का बकाया चल रहे करीब साढ़े तीन लाख रू तत्काल जमा करने का अनुरोध किया।