मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ प्रदेश भर में चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की समस्त नगर निगम एवं नगर निकाय के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के महापौर विनोद अग्रवाल नगर आयुक्त शशांक चौधरी अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार पार्षदगण अंकुर गुर्जर अभिजीत सिंह यतेन्द्र माहौर एवं पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण पाठक धर्मेश माहौर बृजेश अहेरिया मौजूद रहे ।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के उपरान्त महापौर श्री अग्रवाल ने पार्षद एवं प्रतिनिधियों को पौधे भेंट करते हुये अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जाने हेतु प्रेरित किया ।