मथुरा। महानगर में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से चंद कदमों की दूरी पर स्थित देश की प्रशिद्ध शापिंग माल चैन रिलाइंस स्मार्ट बाजार से चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय पांच शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा भी कार बरामद की है।
यह घटना बीती 13 अक्टूबर की है। आरोपी चोरो ने रिलायंस स्टोर के कर्मचारी से मिली भगत कर पीछे के गेट से घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि डीगगेट चौकी के समीप रिलाइंस स्मार्ट बाजार में चोरी करने वाले पांच अन्तर्जनपदीय शातिर चोर दिनेश कुमार पुत्र घनश्याम सिंह निवासी बिजनौर हाल पता मार्डन रेलवे सिटी गिरधरपुर सुनारसी थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर ,अभिषेक गुप्ता उर्फ रवि पुत्र राजवीर गुप्ता निवासी गाजियाबाद हाल पता मार्डन रेलवे सिटी गौतमबुद्धनगर, रंजन गुप्ता उर्फ बाबू पुत्र राजवीर गुप्ता निवासी म.न. 694 कैलाश नगर गाँधी चौक जिला गाजियाबाद, दीपक यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी म.न. 1257 कृष्णानगर बागू गाजियाबाद, हर्षित सारस्वत पुत्र धर्मेन्द्र सारस्वत निवासी चिपियाना बुजुर्ग बिसरख गौतमबुद्धनगर हाल पता मकान न्यू पंचवटी निकट भाटिया मोड गाजियाबाद घन्टाघर गाजियाबाद को सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर गोकुल रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कब्जे से 48 पैकेट अमूल गाय का घी (01 किग्रा. के पैकेट), 15 पैकेट पतंजली गाय का घी (01 कि.ग्रा. के पैकेट), 21 डिब्बे फिगारो जैतून तेल, 9 पैकेट गुड लाइफ बादाम (500 ग्राम के पैकेट), 10 पैकेट गुड लाइफ काजू (500 ग्राम के पैकेट), 13 पैकेट अमूल शुद्ध घी (01 कि.ग्रा. के पैकेट), 4 डिब्बे फिगारो जैतून तेल (500 ग्राम के डिब्बे), 06 पीस नेस्कैफे, के अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि ये शातिर चोर एक सु-संगठित गैंग के सदस्य है, ये सभी लोग विभिन्न जनपदों में रिलाइन्स के स्मार्ट बाजार (शापिंग माल) में जाकर मालों में से सामान चोरी करते है। घटना में गाड़ी अर्टिका का प्रयोग करते है तथा उक्त गाड़ी की नम्बर प्लेट हटा देते है ताकि इन लोगों की नम्बर प्लेट से शिनाख्त नही हो सके। इन लोगों द्वारा लगातार भिन्न-भिन्न जनपदों में लगातार रिलाइंस के स्मार्ट बाजार को चिन्हित करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
पुलिस द्वारा घटना के खुलासा व माल की शत-प्रतिशत् बरामदगी करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे और अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह को रिलाइंस स्मार्ट बाजार के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, चौकी प्रभारी डींग गेट चमन कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी मसानी धर्मेन्द्र कुमार मौजूद रहे।