मथुरा। बसंत पंचमी पर्व के दौरान श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सीपी सिंह बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर डॉ अरविंद कुमार को निर्देश दिए कि वह रोस्टर बनाकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई तथा पुलिस अधिकारियों के साथ डिप्टी कलेक्टर भी लगाए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बसंत पंचमी पर्व के संबंध में बैठक हुई संपन्न। जिलाधिकारी ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं एवं सुदृढ़ सुविधाओं को प्रदान करने हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ डिप्टी कलेक्टर लगाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आगामी पर्व के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने आवागमन मार्गों, प्रवेश एवं निकास द्वारों आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण हेतु नियमित दूरी में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। जिलाधिकारी ने समय बैरियर एवं बैरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक प्लान के साथ साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने व्यवस्थित जूता घर, ई रिक्शा प्रबंधन तथा पार्किंग आदि के बेहतर इंतेज़ाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक के पश्चात् मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आगामी पर्वों के दृष्टिगत श्री बांके बिहारी जी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।