मथुरा। विधान सभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से पहले मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में विकास कार्य तेज कर दिए गए हैं । प्रतिदिन महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।
बुधवार को भी महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु द्वारा नगर के वार्ड नंबर 48 में लगभग 30 लाख रूपए की लागत से 3 सड़कों का विधिवत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। ये सड़क अशोक खोया वालों से प्रेम घड़ी वालों की दुकान तक होली गली से होते हुए गोपाल पुर भगवान शर्मा के घर तक बनाई जाएगी। महापौर ने कहा नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए तत्पर है एवं भविष्य में क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि रामकिशन चतुर्वेदी पार्षद रामदास चतुर्वेदी पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव पार्षद चंदा मामा सचिन अग्रवाल सुनील चतुर्वेदी श्याम शर्मा हरिओम बघेल संतोष बाल्मीकि पवन कुमार विजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।