मथुरा । नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने हेतु नियमित रूप से नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा वार्डों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड संख्या 42 मनोहरपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्ड में कुल 15 सफाई कर्मी नियुक्त हैं परंतु मौके पर केवल 13 कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी सुपरवाइजर मोहम्मद आबिद द्वारा दी गई। जब नगर आयुक्त द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तो केवल 11 कर्मियों की उपस्थिति दर्ज पाई गई। उपस्थिति में गड़बड़ी एवं भ्रामक जानकारी देने पर नगर आयुक्त ने संबंधित सुपरवाइजर मोहम्मद आबिद के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी सफाई कर्मी निर्धारित वर्दी (यूनिफॉर्म) में ही कार्य करें।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। नगर निगम मथुरा-वृंदावन स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।