मथुरा। जनपद में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। जनपद के करीब आधा दर्जन न्यायिक अधिकारी ( जज ) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जिसके चलते जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार ने कल जिला न्यायालय को बंद रखने का ऐलान किया है। छाता में भी न्यायालय बंद रहेगी। जिला न्यायालय कई दिन से बंद चल रही है। अब शायद 15 अप्रैल को न्यायलयों के खुलने की संभावना है। कोराना के कारण स्थिति इतनी खराब है कि जज अस्पताल में भर्ती हैं। मथुरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सोमवार को भी तेज रही। सोमवार को 129 संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार संक्रमितों की संख्या बढ़कर जहां 8003 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 838 हैं। मरने वालों की संख्या 119 है।
जानकार लोगों का कहना है कि अप्रैल माह के बचे हुए दिन बहुत ही खतरनाक हैं। लोगों को बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घर से निकलना चाहिए। इस सब के बावजूद मथुरा के लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। दिन भर बाजारों में बेतहाशा भीड़ दिखाई दे रही है। प्रतिदिन 100 के करीब लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। यही हालत रहे तो आजकल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मथुरा में एक हजार को पार कर जाएगी। सरकारी कार्यालय में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में 1 दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स दिल्ली के चिकित्सकों का कहना है कि इस बार कोरोना पॉजिटिव मरीज के लक्षण अलग-अलग तरीके से आ रहे हैं। पूर्व समय के मुकाबले इस समय डायरिया लूज मोशन उल्टी आदि भी कोरोना पीड़ित होने का स्पष्ट संकेत है।
सोमवार को वृंदावन के अलावा सदर बाजार, औरगांबाद, विरजापुर, चौमुंहा, राया, बाद, खामनी, राधा सिटी, हयातपुर, नरसी पुरम, आफिसर कॉलोनी, जजेज कॉलोनी, छाता, रिफाइनरी नगर, बरसाना, अहिल्यागंज, वृंदावन, राजपुर खादर, केडी मेडिकल कॉलेज, आर्मी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि वृंदावन के विभिन्न क्षेत्रों में और इनके बाहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
वृंदावन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की सबसे बड़ी वजह बाहरी लोगों का आना भी है। लगातार बढ़ रही संख्या के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहें। जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की हिदायतें दे रहा है लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं है।
Wow, wonderful weblog structure! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make blogging look easy. The entire glance of your site is wonderful, as well
as the content! You can see similar here sklep online
It is not my first time to pay a quick visit this web site, i am browsing this website dailly and get fastidious
facts from here all the time. I saw similar here: Ecommerce