बागपत । उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाने को बनाये गये लकड़ी व बांस के पैड के टूट कर गिरने से कई श्रद्धालु हताहत हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ौत के गांधी रोड पर जैन कालेज परिसर में बने मानस्तम्भ पर भगवान आदिनाथ का निर्माण लड्डू चढ़ाने के लिए लकड़ी व बांस का सीढ़ीनुमा पैड बनाया गया था। मंगलवार सुबह जैन श्रद्धालु निर्माण लड्डू चढ़ाने के लिए मान स्तंभ पर पहुंचे। बताया गया कि लकड़ी के पैड पर जैन श्रद्धालुओ की भीड़ चढ़ गई जिससे वह सीढ़ी टूट कर नीचे गिर गई।
सीढ़ी पर चढ़ रहे सैकड़ो की संख्या में जैन श्रद्धालु नीचे गिर गए जिसमें एक दूसरे के नीचे दबकर करीब सैकड़ो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायलों को तुरंत नगर व जनपद के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
इस हादसे में कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बड़ौत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना पैड गिर गया, जिसमें 40 के लगभग श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हे तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है और स्वास्थ्य उपचार दिया जा रहा है। करीब 20 को प्रथम उपचार देकर उनके घर पहुंचा दिया गया है। शेष को उपचार दिया जा रहा है।