राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । कस्वा राया के बलदेव रोड पर रामलला आश्रम के पास आज सुबह झाड़ियों में एक नवजात बालिका मिली है । जिसको राया पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया है । बताया जाता है आज सुबह बलदेव रोड पर मॉर्निंग वॉक जा रहे लोगो को श्री रामलला आश्रम के पास झाड़ियों में एक नवजात बालिका के रोने की आवाज सुनायी दी आवाज सुनकर लोग स्तबध हो गए । लोगो ने झाड़ियों में एक नवजात बालिका को पड़े देखा तो वहाँ पर महिला पुरुषों की भीड़ एकत्रित हो गयी भीड़ देखकर रामलला आश्रम के महंत अमित बटुक उस बालिका को आश्रम ले आये । इस दौरान किसी ने सूचना राया पुलिस को दी । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उत्तम चन्द्र पटेल मौके पर पहुच गए और बालिका को मेडिकल के लिए भेज दिया। चर्चा है कि कोई कुंआरी कन्या या महिला लोक लाज के भय से उक्त बालिका को झाड़ियों में फेंक गयी है। जिसको लेकर कस्वे में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Very interesting topic, regards for posting.Raise your business