प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा। मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में जिले की तस्वीर शनैः-शनैः स्याहा होती जा रही है। अभी तक तो बेरोजगाार युवाओं द्वारा अपने अनाप-शनाप खर्चों को पूरा करने के लिए समीप वर्ती जनपदों से मादक पदार्थों को लाकर जिले में खपाया जाता था लेकिन अब इस काम में महिलाओं के भी शामिल होने के बाद तस्करी को रोकना पुलिस के लिए आसान नही रह गया है। जनपद की सीमाओं से सटे हरियाणा व राजस्थान में देशी-बिदेशी शराब, भांग, गांजा जैसे मादक पदार्थों की कीमतें मथुरा जिले के सापेक्ष कम होने के साथ ही यहां यह वस्तुऐं आसानी व बहुतायत मात्रा में मिल जाती है। गांजे के मामले में कहा जाता है कि हरियाणा में पंजाब आदि राज्यों का गांजा मिलता है जिसकी क्वालिटी को नशेबाज बेहद पंसद करते है। जिसकी सप्लाई युवाओं द्वारा जनपद में कर मोटी कमाई की जाती है। कम परिश्रम के बावजूद अधिक कमाई का लालच ही है जो इस काम में लगातार युवाओं की भागीदारी बढती ही जा रही थी। तस्करी करने वाले युवाओं की जीवन शैली से प्रभावित होकर अब इस काम में महिला और युवतियां भी आ गयी है जिन्हे पकड़ना पुलिस के लिए पुरूष तस्करों से कहीं अधिक मुश्किल हो रहा है हालांकि पुलिस अपने पुष्ठ सूत्रों के आधार पर तस्कर महिलाओं को भी रंगे हाथ पकड़ कर कानून के हाथ लंबे होने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।
तस्करी के बढते मामलों पर एक्शन मोड में आये एसएसपी ने पुलिस को नशा कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिये है। जिसके तहत पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के साथ ही नशे का कारोबार में संलिप्त लोगों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने में जुटी है।
जमुना पार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करनी वाली एक महिला सहित दो युवकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी लक्ष्मी नगर शैलेन्द्र कुमार ने राया रोड स्थित सैयद बाबा के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे कान्हा पुत्र रामदास निवासी जमुना विहार कालौनी जमुनापार दिलीप पुत्र संजय उर्फ महेश गोयल नि. गोरई थाना इगलास जिला अलीगढ हाल पता भगवत कुँज कालौनी सैयद के पास जमुनापार के साथ ही एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 500 ग्राम नशीला पाउडर, 2 मोबाईल, 935 रुपये, एक मोटर साईकिल बरामद की गयी है।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के लिए सर्किल के क्षेत्रधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए। महिलाओं द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए थाने में तैनात महिला दरोगाओं को सादा वर्दी में क्षेत्र में घूम कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए। यदि कहीं भी मादक पदार्थ के तस्करों को संरक्षण देने में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महानगर के जमुनापार क्षेत्र में नशे का कारोबार कोई नया नहीं है। यहां तो हर गली मोहल्ले में चाय पान की दुकानों पर पदार्थ की तस्करी बेखौफ चल रही है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इन पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझ रही। यमुना पुल से लेकर राया रोड प्रताप नगर बलदेव रोड की 1 दर्जन से अधिक कॉलोनियों में गांजा अफीम, चरस आदि मादक पदार्थ की तस्करी खुलेआम हो रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र में चलने वाले छोटे बड़े ढाबों पर गांजे की पुड़िया बिकती नजर आ रही है। जब क्षेत्रीय पुलिस पर पुलिस अधिकारियों का दबाव पड़ता है तो तस्करों के चेलों को दो-चार पुड़िया में जेल भेज कर अपने कार्य की इतिश्री कर देते हैं। शहर में अंता पाड़ा सदर बाजार डीग गेट मटिया गेट बंगाली घाट आदि क्षेत्रों को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का गढ माना जाता है। यहां यह धंधा खुलकर चल रहा है।