मथुरा। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन की मथुरा इकाई द्वारा सोमवार को कैंट बिजली घर पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कारपोरेशन स्तर पर कई बार हुई वार्ता में संवर्ग की लंबित वेतन विसंगतियां एसीपी वर्षिक अधिष्ठान संबंधी समस्याएं के साथ-साथ विभाग की बदल रही कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की। राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के आव्हान पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास /अनशन सोमवार को रखा जा रहा है।
सोमवार को कैंट बिजली घर पर सामूहिक उपवास /अनशन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष से लगातार चल रही कोरोना महामारी में सरकार की अपेक्षा के अनुरूप हमने निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखी जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा प्रसंशा की गई थी । इस दौरान हजारो की संख्या में संगठन के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में दिवंगत हुए परंतु इस बेहद कठिन समय मे भी हमारे द्वारा विद्युत उत्पादन पारेषण अथवा वितरण में अपने स्तर तक व्यवधान नही आने दिया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन से अनुरोध किया कि अवर अभियंताओ /प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की लंबित न्यायोचित माँगो एवम पूर्व में बनी विभिन्न सहमतियों /समझौतों के अनुरूपता में समस्याओं का प्रभावी निराकरण हेतु तत्काल आदेश दिए जाने जरूरी है।
सभा की अध्यक्षता इ. प्रमोद कुमार ने की। उपाध्यक्ष इ. अशोक यादव सचिव इ. सुनील कुमार सिंह प्रचार सचिव इ. सत्येंद्र मौर्य इ. होशियार सिंह इ. गजेंद्र सिंह (एसडीओ) इ. सामर्थ श्रीवास्तव ( एसडीओ) इ. अजीत सिंह इ. दानवीर सिंह इ. ध्रुव साहू इ. राकेश यादव इ. दीपक कुमार इ. सचिन कुमार इ. रवि मौर्य इ.व्यासमुनि इ. संजय यादव आदि मौजूद रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.