मथुरा। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार भारतेन्दु सिंह के दूसरे पुत्र ने भी मथुरा का रोशन करते हुए संघ लोकसेवा आयोग द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखाधिकारी पद के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में 83 वीं रैंक हासिल कर मनीष चौधरी ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। इससे पूर्व श्री भारतेन्दु के बड़े पुत्र गौरव चौधरी UP की प्रांतीय पुलिस सेवा पी पी एस के अधिकारी बन चुके है। वर्तमान में वह समीपवर्ती जिला आगरा में ACP के पद पर कार्यरत है।
ईपीएफओ की इस राष्ट्रीय स्तर परीक्षा में देश भर के छह लाख से ज़्यादा अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिनमें 418 ने सफलता प्राप्त की। ईपीएफओ के पूरे देश में 147 रीजनल आफिस हैं।
आईआईटी खड़गपुर से पास आउट मनीष चौधरी की प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा विद्या भारती के नगर स्थित शिक्षण संस्थानों में हुई। मनीष चौधरी के उच्च सरकारी नौकरी में सलेक्शन पर उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। उन्हें मित्र एवं शुभचिंतकों के बधाई संदेशों का तांता लगा है।