वृंदावन। दर्शन को आने वाले हजारो श्रद्वालुओ से वाहन पार्किंग संचालक मनमाने रु मांगने के साथ काफी अभद्रता करते है जिससे मथुरा वृंदावन की छवि धूमिल हो रही है।
रामताल रोड पर गणेश सिटी के पास सुनरख स्थित कुंज बिहारी पार्किंग एक बार फिर विवादों के घेरे में है। स्थानीय निवासी पप्पू ठाकुर ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए पार्किंग संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पप्पू ठाकुर का कहना है कि इस अवैध पार्किंग में तीर्थयात्रियों से बेइंतिहा वसूली की जा रही है जो श्रद्धालु इसका विरोध करते हैं, उनके साथ पार्किंग संचालक और उसके सहयोगी बदसलूकी और मारपीट करते हैं।
यहां तक कि कुछ घटनाओं के वीडियो पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिनसे न केवल वृंदावन की बल्कि स्थानीय प्रशासन की छवि को भी गहरा नुक़सान पहुँचा है। इस सिलसिले में पहले भी मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। श्रद्धालुओं को बेइज़्ज़त करने और उन्हें नग्न कर पीटने जैसे संगीन इल्ज़ाम पार्किंग संचालक पर लग चुके हैं। इसके बाद संबंधित पार्किंग को ब्लैकलिस्ट किया गया था, लेकिन कुछ वक़्त बाद इसे दुबारा चालू कर दिया गया।
तीर्थनगरी वृंदावन की महत्वत्ता और श्रद्धालुओं की आस्था पर इस तरह के रवैये से जो दाग़ लग रहे हैं उसे मिटाने के लिए स्थानीय प्रशासन को सख़्त कदम उठाने की ज़रूरत है।