महापौरऔर नगर आयुक्त ने सयुंक्त रूप से किया ध्वजारोहण
मथुरा। रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय में महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु और नगर आयुक्त ने सयुंक्त रूप से ध्वजारोहण किया । नगर आयुक्त अनुनय झा ने समारोह में सभी अधिकारियों -कर्मचारियों को विश्व के सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र, संविधान को सशक्त बनाने की शपथ दिलाई। समारोह में महापुरुषों को याद करते हुए अधिकारी कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। निगम के प्रशासनिक भवन में हुए भव्य कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
समारोह में महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई जनसेवा वंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा वृंदावन के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम सभी को ठोस प्रयास करने चाहिए।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि यह आजादी हमको अमर शहीदों के बलिदान से मिली है। देश और समाज की प्रगति के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का इमानदारी से धरातल पर जाकर क्रियान्वयन कराना बहुत बड़ी सेवा है। मथुरा-वृंदावन देश ही नहीं विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है इसके लिए नगर निगम को अपने अथक प्रयासों से उत्कृष्ट कार्य करते रहना चाहिए।
समारोह के दौरान नगर निगम में संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजनों को महापौर, नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त व पार्षदों ने संयुक्त रूप से शॉल उड़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में पार्षद श्रीमती मीरा अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी के महत्व को समझाते हुए अपने विचार रखें। कार्यक्रम का सफल संचालन लेखाकार डॉ श्यामपाल ने किया।
सहायक नगर आयुक्त डी के सिंह, लेखाधिकारी डॉ गीता कुमारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस के गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण एस पी मिश्र, समस्त सहायक अभियंता, अवर अभियंता, समस्त सफाई एवं खाध निरीक्षक उपास्थित रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.