मथुरा। सोशल मीडिया पर आने वाली जन शिकायतों को लेकर मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम काफी गंभीर दिखाई देती है नगर निगम के ट्विटर हैंडल पर एक कॉलोनी में अवैध कब्जे की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की गई है जिस पर शिकायतकर्ता सहित क्षेत्रीय निवासियों ने नगर आयुक्त अनुनय झा की तारीफ के पुल बांधे हैं।
भारतीय तटरक्षक बल रक्षा मंत्रालय में तैनात कमांडेंट दाऊ दयाल शर्मा ने 7 अगस्त को ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड नंबर 16 नवादा क्षेत्र में स्थित राहुल एन्क्लेव कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा अपने घरों के आगे 20 -20 लंबी दीवार बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे पर इस अतिक्रमण की वजह से आवागमन बाधित होने की सूचना पर सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी से अवैध रूप से बनाई गई चाहरदीवारी को ध्वस्त कर दिया।
कालौनी में श्रीमती सरिता देवी पत्नी कुशलपाल सिंह, निवासी-ग्राम विजयी भाग अचरू लिधौरा, मांट द्वारा अपने आवासीय परिसर का विस्तार सार्वजनिक
चौराहे पर करीब 20 फीट लम्बाई में 14-15 फीट बढ़ाकर बाउन्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया गया। जिसे शनिवार को हटवाते हुए लगभग 300 वर्गफीट सार्वजनिक भूमि को खाली कराया गया। कार्यवाही के समय मौके पर थाना हाईवे के उपनिरीक्षक श्री भाटी मय पुलिस फोर्स एवं प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश कुमार, सूबेदार राहुल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
















Views Today : 9451