मथुरा। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय नरसी विहार में छात्र सभा प्रकोष्ट की बैठक में फैसला लिया गया कि छात्रों के शोषण के ख़िलाफ़ समाजवादी छात्रसभा पूरे जिले में संघर्ष करेगी। पार्टी जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन एवं जिला महासचिव चौधरी मानसिंह प्रधान की उपस्थिति में समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में समाजवादी छात्रसभा की बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को सम्बन्ध में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राघवेन्द्र ठाकुर ने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने छात्रों के हित में कोई कार्य नहीं किये।
बैठक में छात्र सभा के जिला महासचिव भरत उपाध्याय ने कहा कि स्कूलों में हो रही धांधली को रोकने एवं कोरोना काल में फीस माफी और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ छात्र सभा मैदान में है। जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन ने कहा कि आगामी समय में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में अभी से सभी को जुट जाना है । घर घर जाकर लोगो को भाजपा सरकार की नाकामी से अवगत कराना होगा।
बैठक में मुख्य रूप से धीरज पचौरी देवेन्द्र सिंह अर्जुन सिंह नरेन्द्र सिंह मनोज चौधरी जयदेव गुर्जर सूरज ठाकुर शिवा ठाकुर दुष्यंत चौधरी वीरेंद्र ठाकुर लखन ठाकुर कृष्ण कुमार शर्मा पिंटू परिहार योगेन्द्र कुमार परिहार विजयपाल परिहार करण रावत प्रेम सिंह पोनिंया विपिन परिहार हरीश राजपूत मोनू गौतम विनोद नीरज तोमर शिवशंकर पंडित कृष्णा पंडित सचिन चौधरी रवि शर्मा भोलानाथ नकुल गुर्जर पवन शर्मा कपिल यादव नंद किशोर गर्ग असलम कुरैशी पंडित नवनीत दीक्षीत विनीत चौधरी हरदेव ठाकुर दीपक गुर्जर नीमगांव पवन गुर्जर पेंठा पेमपाल तोमर धीरेन्द्र सिंह देवेन्द्र सिंह अमित कुमार आकाश दिवाकर आदि समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.