प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा। जनपद में फर्जी एनटीटी व ट्रिपल-सी का कोर्स कराने के नाम पर भोले भाले छात्र छात्राओं को 100% नौकरी का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 2 शातिर साइबर अपराधियों को साइबर सेल और जमुनापार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र कुन्दन लाल निवासी ग्राम लोहवन ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रिपल-सी, एनटीटी व अन्य कोर्स कराने व नौकरी देने के नाम पर हम जैसे भोले-भाले लोगों से रूपये लेकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल व जमुनापार पुलिस ने साइबर अपराधी योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ पुत्र गिर्राज किशोर निवासी बाकलपुर थाना हाइवे, अनुभव कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व प्रीत कुमार निवासी शिव पुरी थाना कोतवाली नगर जिला एटा व वर्तमान पता मौहल्ला भावना स्टेट स्पेस टावर फ्लैट नम्बर 904 थाना सिकन्दरा आगरा को धर दबोचा । पुलिस ने इनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन,11,710 रूपये बरामद किए हैं। पूछताछ में शातिर अनुभव कुलश्रेष्ठ कम्पनी/संस्था का अधिकारी बनता था व अभियुक्त योगेश कुलश्रेष्ठ द्वारा लोगों को कोर्स कराने व नौकरी का लालच दिया करता था और भोले-भाले लोगों को ट्रिपल-सी, एनटीटी, आदि कोर्स कराने व उनको नौकरी देने का झासा देकर उनसे उक्त कोर्सो की अलग-अगल फीस बताकर व 100% प्लेसमेन्ट देने के नाम पर नगद रूपये ले लिये जाते थे, जो लोग नगद रूपये नही देते तो उनसे राजस्थान के दूरस्थ जनसुविधा केन्द्रो के खातें में रूपये डलवाते थे। और उन रूपयों को योगेश कुलश्रेष्ठ निकालकर अनुभव कुलश्रेष्ठ को देता था। अपनी कमीशन के हिसाब से रूपये बॉट लिये जाते थे। किसी को भी कोई कोर्स व नौकरी नही दी जाती थी।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैसे शातिर ठगों की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर जनपद पुलिस साइबर क्राइम की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी इसमें आज सफलता हासिल हुई है पूरे मामले की जांच कर इनमें शामिल अन्य शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है जल्दी गैंग का बड़ा नेटवर्क पकड़ा जाएगा।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.