मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में 9 अगस्त से 16 अगस्त तक “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमर वीर शहीदों को याद करते हुये नगर निगम द्वारा शहीदो की स्मृति में संगोष्ठि एवं कवि सम्मेलन के माध्यम से आम नागरिकों जागरूक किया गया।
नगर निगम कार्यालय के अन्तर्गत शहीदो की याद में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर निगम के उपसभापति राधाकृष्ण पाठक द्वारा की गई। इस अवसर सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाष चन्द एवं सौरभ अग्रवाल अवर अभियन्ता अरूण कुमार प्रधान लिपिक श्रीगोपाल वशिष्ठ मुकेश शर्मा पवन शर्मा गोपाल प्रसाद शर्मा राजकुमार सरस श्रीमती चन्द्रप्रभा श्रीमती माधुरी शर्मा श्रीमती रीमा शर्मा शिवम श्रीवास्तव आदि कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित रहे।