मथुरा। विश्व विख्यात श्री कृष्ण जन्म स्थान के समीप पर्यटक, यात्रियों के लिए बृजवासी मिठाई वाला की ओर से सुविधार्थ हाई-फाई कैटेगिरी से उच्चीकृत कर रेस्टोरेंट खोला गया है, जिसका बुधवार एकादशी के दिन अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आनन्द कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
श्रीकृष्ण जन्म स्थान के समीप बने बृजवासी मिठाई वालों के पुराने रेस्टोरेंट को नया लुक दिया गया है। अब यहां मिठाईयों के अलावा फास्ट फूड के सभी उत्पाद ग्राहकों के लिए समीप चल रहे सैन्ट्रम होटल की तरह यहां भी सभी खान-पान की वस्तुओं की विक्री की जायेगी। उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के मालिक सतीश चन्द्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, यश अग्रवाल ने आगुन्तको का आभार जताया।
उद्धाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आनन्द कुमार ने रेस्टोरेंट की भव्यता की प्रसंशा करते हुए कहा कि इससे मथुरा के स्टेटस का बाहर से आने वाले श्रदालु को सुखद एहसास होगा। ज्ञात रहे कि इस रेस्टोरेंट को नया लुक देने के कारण काफी समय से यहाँ निर्माण कार्य चल रहा था जिससे पर्यटकों को उच्च क्वालिटी का इस इलाके में खान पान और मिठाई नहीं मिल पा रहीं थी।
कार्यक्रम में जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, डा. अशोक अग्रवाल, प्रमोद कसेरे, त्रिलोक चन्द्र चौधरी, पवन चतुर्वेदी बृज बिहार, अजय सिंह एड. डा. आर.के चतुर्वेदी, ऋषभ जैन, शिवकुमार चतुर्वेदी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह, पंकज अग्रवाल अंगूठी, लीलाधर चंदानी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, पार्षद मूल चंद गर्ग, मनोज बंसल, विवेक सिंह, मुकेश अग्रवाल सर्राफ, नरेन्द्र अग्रवाल नवीन चौधरी ज्वैलर्स आदि प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.