मथुरा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक धीरेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक समारोह में भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। राजीव भवन के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात बड़े बाबू धीरेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ को 31 जुलाई को सेवानिवृत होने पर विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर कन्हैया लाल ने भावभीनी ने विदाई दी।
इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने माला और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। अधिशासी अभियंता ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री कुलश्रेष्ठ एक सरल स्वभाव के व्यक्ति से इन्होंने विभाग में रहकर कठिन से कठिन कार्य को समय रहते पूर्ण किया है। इतना ही नहीं शासन की योजना हो या विधायक निधि के कार्य हो सभी को बड़ी मेहनत और लगन के साथ किया है। विभाग उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करता है। इस मौके पर विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के अलावा परिजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।