मथुरा। शहर के छत्ता बाजार में 26 जून शनिवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटना व उसमें हुए गोली कांड के दौरान घायल हुए मथुरेश चतुर्वेदी के संबंध में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से उक्त घटना के जल्द खुलासे का आग्रह करते हुए जांबाज नागरिक मथुरेश चतुर्वेदी का संपूर्ण इलाज प्रशासन द्वारा कराने व उनको सरकार से सम्मानित कराने की मांग की । इसके अलावा मथुरेश चतुर्वेदी को पुलिस सुरक्षा देने की भी मांग की। सभी मांगो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एड. संरक्षक नवीन नागर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत चतुर्वेदी बृज विहार पवन चतुर्वेदी कमल चतुर्वेदी संजीव चतुर्वेदी गोपाल चतुर्वेदी राजकुमार कप्पू संजय चतुर्वेदी एल्पाइन नीरज चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।