मथुरा। पवित्र श्रावण मास के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को देखते हुए नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा शिवालयों में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। रविवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा महा नगर के प्रमुख मंदिर भूतेश्वर महादेव एवं रंगेश्वर महादेव मंदिर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मंदिर परिसरों एवं उससे जुड़े मार्गों की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, पैच मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधन का गहन अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा गोपाल गर्ग को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास की गलियों में उच्च गुणवत्ता की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्थान पर कूड़ा एकत्रित न हो इसके लिए निरंतर कूड़ा उठान की व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान भूतेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग की बाउंड्री वॉल के झुके होने की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए अवर अभियंता (निर्माण) मुनिदेव को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग को नोटिस जारी कर कार्रवाई कराई जाए।
अवर अभियंता जलकल को निर्देशित किया गया कि मंदिर के मार्गों पर स्थापित प्याऊ को सुचारू रूप से संचालित रखा जाए तथा अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल टैंकरों की अलग से व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा मार्गों पर साफ-सुथरा व व्यवस्थित वातावरण बनाए रखने के निर्देश सभी संबंधित जोनल अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को दिए गए।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 14 जुलाई प्रथम श्रावण सोमवार को सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं की स्वंय निगरानी करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और नगर की छवि एक स्वच्छ, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के अनुकूल शहर के रूप में स्थापित हो। इसके अलावा छावनी रेलवे स्टेशन से टैंक चौराहा तक दोनों साइड विशेष सफाई कराई गयी है। काली माता मंदिर बिजलीघर के सामने भी सफाई कार्य को अंजाम दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता जल प्रतिभा ओझा सफाई निरीक्षक विपिन सिंह नेचर ग्रीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिलाष सांगवान आदि उपस्थित रहे।