मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने सोमवार को जैंत अकबरपुर स्थित टीएफसी का निर्माण कार्य देखा। उन्होंने बताया कि यहां टीएफसी में एक फूडकोट, टॉयलेट ब्लॉक, कुछ शॉप, डॉरमेट्री,पार्किंग बनाई जा रही हैं। इसमें टॉयलेट ब्लॉक और फूडकोट बन गया है। बाउंड्रीवाल का काम हो गया है। सड़कें बनाई जा रही हैँ। निर्माण कार्य ने उपयोग किया जा रहा पानी चेक किया गया। मीठे पानी का उपयोग निर्माण कार्य में हो रहा हे।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट का लगभग 30 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं। उम्मीद है कि 2025 के किसी महीने में लॉन्च हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अमरदीप, सहायक अभियान सुनील अग्रवाल, अवर अभियंता विमल कोहली आदि मौजूद रहे।