मथुरा। आगामी 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जनपद के समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ गुरूवार को ए. डी. आर भवन जनपद न्यायालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवकांत शुक्ला, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा की गई। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी देवकांत शुक्ला ने बैठक में समस्त बैंक अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि वह 10 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण कराए जाने में अपना सहयोग दें । बैंक अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाएगा।
बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी बैंकों के बैंक वादों से संबंधित नोटिस तैयार कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सूची सहित प्रस्तुत करें जिससे कि समयान्तर्गत नोटिसों की शत-प्रतिशत तामिला पक्षकारों के मध्य कराई जा सके।
बैठक में आंदोलन मंडल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक, ओमप्रकाश कुलश्रेष्ठ जिला कॉर्डिनेटर भारतीय स्टेट बैंक, गिरीश शर्मा जिला कॉर्डिनेटर इंडियन ओवरसीज बैंक, बी एस रावत जिला कॉर्डिनेटर पंजाब नेशनल बैंक, महेश चंद्र जिला कॉर्डिनेटर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डी एस मीना प्रबंधक आर्यावर्त बैंक सहित बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।