आंशिक कोरोना कर्फ्यू में महापौर के साथ नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
मथुरा। शनिवार रविवार के आंशिक कोरोना कर्फ्यू के अर्न्तगत आज महापौर और नगर आयुक्त द्वारा वृन्दावन नगर के साथ साथ मसानी क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था नालों से सिल्ट निकालने के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि मुख्य मार्गो के अलावा मोहल्लो बाजार में गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए, बाहर से आने वाले श्रद्वालू बड़ी ही आस के साथ मथुरा वृंदावन आते है। साफ़ सफाई मिलने से उनके मन में मथुरा के प्रति और अधिक आदर भाव बढ़ जाता है।
वृन्दावन में नगर आयुक्त अनुनय झा ने वार्ड सं. 65 मथुरा दरवाजा, वार्ड-70 बिहार घाट परिक्रमा मार्ग, वार्ड-54 मसानी क्षेत्र में चल रही सीएफसी नाला की सफाई कार्य को तेजी से पूर्ण करने को कहा। बिहार घाट से रमणरेती चौकी तक नाला एवं सफाई कार्य सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग पर संतोषजनक मिला। मथुरा में रामलीला मैदान क्षेत्र से मसानी नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया ।
वृन्दावन नगर के सीएफसी नाले पर अम्बेडकर पुलिया पर दुर्धटना से वचाव और पुलिया में फ्लोटिंग मैटेरियल को रोकने के लिए जाली लगाये जाने के लिए अवर अभियंता को निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त ने परिक्रमा मार्ग में की अवैध अतिक्रमण अभियान में खाली करायी गयी भूमि पर वृक्षारोपण तथा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में निरंतर चलाने के अपर आयुक्त को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता जल नन्दकिशोर, जलकल अभियंता कुंवरपाल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के.के. सिंह, सुभाषचन्द्र, सौरभ अग्रवाल, अवर अभियंता सिविल अरूण कुमार, श्रीगोपाल वशिष्ठ, गोपाल शर्मा व अभियान से सम्बन्धित टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।