अनुज सिंघल
फरह। मंगलवार को फरह ब्लॉक के गांवों में प्रधानों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। फरह ब्लॉक के अन्तंर्गत 55 ग्राम पंचायतें हैं मगर 23 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या पूर्ण ना होने के कारण बची 32 ग्राम पंचायतों में ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । खण्ड विकास अधिकारी हरीओम चौधरी ने बताया कि कुल 32 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण होना है अभी तक 22 में हो चुका है। कल तक बची 10 ग्राम पंचायतो में भी करा लिया जायेगा।
सभी प्रधानों को कोविड नियमों का पालन करते हुये वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई गयी है। अन्य गांवों में भी शासन द्वारा सदस्यों के चुनाव की तारीख आने के बाद कार्यकारिणी गठित कर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जायेगी। शपथ ग्रहण के वंचित ग्राम पंचायत – पीलुआ सादिकपुर बेरी सेरसा भुडरसू छडगांव खेड़िया कौह शहजादपुर पौरी मेघपुर पिपरौठ नगला मिर्जापुर चौकीपुरा मुस्तफाबाद जमालपुर परखम बरौदा सरूरपुर गढ़ी रामबल धर्मपुरा रौसू जलाल विसू दौलतपुर फतिहा है।