प्रशासनिक अधिकारी और जिले के सांसद विधायक मंत्री की जूम मीटिंग में उठा मामला
मथुरा । जिले के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में पीएम केयर्स फंड के तहत मथुरा आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मरीजों से अनाप-शनाप धन ऐंठने पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में जांच करा रहे हैं और दोषी लोगों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को सांसद हेमा मालिनी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह विधायक ठा. कारिंदा सिंह पूरन प्रकाश, जनार्दन शर्मा के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं सी एम ओ डा रचना गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षक एवम आदि की एन आई सी द्वारा संचालित जूम मीटिंग हुई।
इस मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने जानकारी चाही कि पीएम केयर्स फंड से मथुरा आए वेंटीलेटरो की क्या स्थिति है तो सीएमओ ने बताया कि वह तत्कालीन सीएमओ द्वारा एक निजी मेडिकल कॉलेज को दे दिए गए। यह जानकर सभी जनप्रतिनिधि हक्के बक्के रह गए। मीटिंग में तय हुआ कि वेंटिलेटर तत्काल वापस लिए जाएं। सांसद हेमा मालिनी ने मीटिंग में कहा की वेंटिलेटर आपरेट करने के लिए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अभी से पूर्ण व्यवस्था किया जाना बहुत आवश्यक है यदि प्रशासन को किसी चीज की आवश्यकता हो तो वह लिखित में अवगत करा दें। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक कारिंदा सिंह और पूरन प्रकाश ने गेहूं खरीद की व्यवस्थाओ को ठीक करने के लिए डी एम से कहा। बताया गया कि खरीद केंद्र पर बोरी न होने का बहाना कर किसान परेशान किए जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्था अब से स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ये जूम मीटिंग प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुआ करेगी।