होशियार सिंह
बाजना (मथुरा) । शुक्रवार 19 मार्च को होने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की किसान महापंचायत के लिए तैयारियां और पंचायत स्थल का निरीक्षण विधायक संजय लाठर ने पार्टी नेताओं के साथ किया। 19 मार्च को बाजना के यमुना एक्सप्रेस वे के कट के समीप मौरकी इंटर कालेज के मैदान पर अखिलेश यादव की किसान महापंचायत का आयोजन होना है। समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक संजय लाठर ने बताया के किसान महापंचायत में 20,000 से अधिक किसानों के आने की संभावना है।
सभा स्थल पर दो मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और नेतागण मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर अखिलेश यादव संबोधन करेंगे। इस किसान महापंचायत में सभी धर्म और जाति के एक-एक किसान को प्रतिनिधि के रूप में मंच पर सम्मानित किया जाएगा। अखिलेश यादव आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुऐ बाजना पहुंचेंगे। दोपहर 12:30 बजे महापंचायत शुरू होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन, संजय लाठर, विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह का आना भी प्रस्तावित है। इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सभा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर ओमवीर नौहवार सौरभ एडवोकेट राजकुमार नौहवार सोनू प्रधान मुडिलिया अमित चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।