नई दिल्ली। बीते कुछ समय भारत में कोरोना का रफ्तार कम हुई थी लेकिन अब फिर से इसने तेजी पकड़ ली है। 13 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद गुजरात के खेल राज्य मंत्री ईश्वरसिंह पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीब बात ये है कि उन्होंने 13 मार्च को ही कोरोना की वैक्सीन ली थी। इसके बाद भी वे कोरोना संक्रमित हो गए। पटेल ने ट्वीट करे इस बात की जानकारी दी। इनसे पूर्व हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हो चुके है।
देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 3,29,47,432 डोज लगाई जा चुकी है। कल के आंकड़ों से वैक्सीनेशन में 30 लाख से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 5 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामले सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं। सोमवार के डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल नए केस में 78.41 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों के थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण उचित कोविड व्यवहार में लापरवाही करना है। कोरोना के दोबारा बढ़ते खतरे और वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक बार फिर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
Great article and right to the point. I am not
sure if this is really the best place to ask but do you people have
any thoughts on where to hire some professional writers?
Thanks in advance 🙂 Najlepsze escape roomy
Rattling excellent information can be found on weblog.?
Very interesting topic, thanks for posting. Travel guide