मथुरा। नोयडा के आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की हिंदी डिबेट 2023 में मथुरा का आर्मी पब्लिक स्कूल रनर अप रहा जिसमें एक बार फिर होनहार छात्रा आद्रिका मिश्रा टीम की प्रमुख वक्ता रही। टीम के और दोनों वक्ता निधि और संकेत ने भी हर चरण में पूरी दम दारी से अपने वक्तव्य को निर्णायक मंडल के सामने रखा और पूरे भारत से 6 कमांड की टीमों में आर्मी स्कूल मथुरा रनर अप रहा।
आद्रिका मिश्रा आर्मी स्कूल की टीचर डॉ विनीता मिश्रा की पुत्री है। उन्होंने पिछले वर्ष भी नैशनल हिन्दी डिबेट में नॉर्दर्न कमांड को प्रतिनिधित्व किया था जिसमे उनकी चतुर्थ रेंक आई थी परन्तु उसमें आद्रिका को बेस्ट स्पीकर का अवार्ड मिला था। इस डिबेट के लिए बच्चों की तैयारी टीचर अनीता वर्मा धर्मवीर सिंह अंजू लता डॉ रेखा शर्मा द्वारा कराई गयी थी।