अलीगढ़। देश के लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम के आयुक्त आईएएस प्रेम रंजन सिंह ने अपने कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि लोह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की देशभक्ति अद्वितीय थी उनकी दृढ़ता कर्मठता निष्ठा का कोई सानी नहीं था। हम सभी को उनके सिद्धांत अपने जीवन में अपनाने चाहिए देश की आजादी में उनका एक बहुत बड़ा योगदान था।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने भी लौह पुरुष के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।