मथुरा में अम्बेडकर भवन के पुनरुद्धार और भव्य पीतल की प्रतिमा स्थापना को पार्षदों ने नगर आयुक्त से लगाई गुहार

मथुरा। महानगर के वार्ड संख्या 47 की पार्षद श्रीमती रेनू तिलकवीर चौधरी के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंड ल ने नगर आयुक्त जग प्रवेश से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीग गेट स्थित अम्बेडकर भवन के जर्जर हाल को सुधारने उसके आधुनिक नवनिर्माण और वहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की एक भव्य पीतल की प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग रखी।
पार्षदों की मांग की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल एक कमेटी का गठन किया। उनके निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह और सिविल विभाग के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम ने पार्षदों के साथ मिलकर डीग गेट स्थित अम्बेडकर भवन का गुहार निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भवन की स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी ने कहा कि डीग गेट स्थित यह भवन केवल एक इमारत नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की। और अस्मिता का प्रतीक है। वर्तमान में इसकी हालत बहुत खराब है जिसे तत्काल सुधारे जाने की आवश्यकता है। पार्षद मुन्ना मलिक ने कहा कि बाबा साहब ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उनके स्मारक को एक आधुनिक सामाजिक और शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित करें। पार्षद गुलशन ने कहा कि भवन परिसर में पीतल की प्रतिमा के साथ-साथ वहां पेयजल बैठने की व्यवस्था और उचित प्रकाश का प्रबंध होना अनिवार्य है ताकि आने वाले अनुयायियों को सुविधा हो।
पार्षद संतोष पाठक ने कहा कि मथुरा एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थ नगरी है। बाबा साहब के स्मारक का सुदृढ़ीकरण न केवल स्थानीय लोगों के लिए गर्व की बात होगी बल्कि नगर निगम की एक सकारात्मक और समावेशी छवि भी प्रस्तुत करेगा।
ज्ञापन में अम्बेडकर भवन का आधुनिक तकनीक से जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण। परिसर में बाबा साहब की उच्च गुणवत्ता वाली पीतल की प्रतिमा की स्थापना। परिसर का सौंदर्यीकरण शुद्ध पेयजल और अनुयायियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
इस अवसर पर पार्षद किरण देवी वार्ड संख्या 01 पार्षद हेमलता धनगर वार्ड संख्या 32 हेमंत जितेंद्र कुमार रवि दिवाकर आदि उपस्थित रहे।