कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। तहसील के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस भवन के निर्माण कार्य में करीब 12 करोड़ रुपए की धन राशि खर्च की गई है। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग आगरा के द्वारा अब इसे तहसील प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा। आज जिले के अधिकारियों ने गोवर्धन तहसील के नवीन भवन का निरीक्षण किया, और यहां अधिवक्ताओं के चेंबर, पार्किंग और पानी की पाइप लाइन अधिकारियों के आवास तक डालने के निर्देश कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। गोवर्धन तहसील के नवीन भवन के लोकार्पण शिलान्यास के लिए डीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम मिलने के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण शिलान्यास यहां आकर करेंगे।
इस बारे में एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बताया कि गोवर्धन तहसील के नवीन भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आज निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोकार्पण के लिए शासन को प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा है, संभतः नवंबर के पहले सप्ताह में तहसील भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा कराया जाएगा।