गणतंत्र दिवस पर ब्रज कला चौपाल का देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम

मथुरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रज कला चौपाल संस्था द्वारा जवाहर बाग स्थित मुक्ताकाशी मंच पर देश के नाम शीर्षक से संक्षिप्त एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था की अध्यक्ष एवं संस्थापिका नम्रता सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण बन गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह रहे जो उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मथुरा से संबद्ध हैं। उन्होंने संस्था के कलाकारों को भविष्य में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यक्रमों में अवसर दिलाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश त्यागी एसडीएम मथुरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आलोक मंगल चंद्रप्रकाश भावना शर्मा हिमांशु शर्मा शरद अग्रवाल स्पॉन्सर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आरजे फिल्म्स स्टूडियो का विशेष सहयोग रहा। संस्था के वरिष्ठ सदस्यों एवं कलाकारों में दीपक शर्मा लक्ष्मी अंकित सक्सेना राजेश यादव प्रवेश किरण राज विक्रम सिंह जतिन प्रताप सिंह
समीर मयंक रौनक लकी संतोषी नीलू विजय सुजीत राजकुमार अमित अंशिका खुशी साक्षी सहित अनेक कलाकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक एवं निशा ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संस्था की अध्यक्ष नम्रता सिंह ने सभी अतिथियों स्पॉन्सर्स कलाकारों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।