गोवर्धन के हनुमानबाग आश्रम में तीन दिवसीय महाकुंभ, उमड़ेगा आस्था का सैलाब, लाखों लोग चखेंगे भंडारे का स्वाद
मथुरा । धर्मनगरी गोवर्धन के प्रसिद्ध हनुमानबाग आश्रम में आगामी 30 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। हनुमान जी के इस वार्षिक उत्सव को लेकर आश्रम परिसर में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। आयोजन के दौरान आस्था, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
हनुमानबाग आश्रम के महंत संत सियाराम दास महाराज के सानिध्य में यह भव्य आयोजन 30 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगा। तीनों दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आश्रम प्रबंधन के अनुसार भंडारे में साधु-संतों, ब्राह्मणों, ब्रजवासियों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
हनुमान जी के इस वार्षिक महोत्सव की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें कई वीवीआईपी, वीआईपी और प्रमुख जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन एवं आश्रम प्रबंधन सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए महंत संत सियाराम दास महाराज ने सभी भक्तों और ब्रजवासियों से इस पावन अवसर पर शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की सेवा और कृपा प्राप्त करने का यह अवसर वर्ष में एक बार आता है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। गोवर्धन में इस प्रकार के विशाल भंडारे ब्रज की सेवा परंपरा का अभिन्न हिस्सा माने जाते हैं। कुंभ जैसे स्वरूप वाले इस आयोजन से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सामाजिक समरसता और क्षेत्रीय एकता का संदेश भी जाता है।