उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की तैयारियों का जायजा

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने किया स्थलीय निरीक्षण
लखनऊ। आगामी 24 जनवरी को “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस” एवं 25 जनवरी को “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस” के अवसर पर प्रस्तावित भव्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शासन स्तर पर सक्रियता तेज हो गई है। इसी क्रम में प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश — अमृत अभिजात ने मंगलवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, मंच व्यवस्था, आगंतुक सुविधाओं, सुरक्षा, पार्किंग, यातायात, स्वच्छता एवं कार्यक्रम संचालन से जुड़ी सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन गरिमामय, सुव्यवस्थित और जन-सुलभ हो, ताकि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन हो सके।

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान, गौरव और संभावनाओं को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर हैं। उन्होंने समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने तैयारियों की प्रगति से प्रमुख सचिव को अवगत कराया।
स्पष्ट है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस को ऐतिहासिक व यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।