वाराणसी में विकास के नाम पर इतिहास ध्वस्त करने का आरोप, कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

मथुरा। वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को 10 जनवरी को अचानक ध्वस्त किए जाने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को ऐतिहासिक विरासत पर सीधा हमला बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की।
जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार वर्ष 1771 में स्वयं माता अहिल्याबाई होलकर द्वारा कराया गया था और यह स्थल उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सरकार ने इसके गौरव और महत्व की पूरी तरह अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि जिस माता अहिल्याबाई होलकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिमा स्थापित कर सम्मान दिया, आज उसी माता की ऐतिहासिक मूर्तियां मणिकर्णिका घाट के मलबे में दबी पड़ी हैं यह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। कांग्रेस ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों व जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

महानगर कांग्रेस कमेटी ने भी इस मामले में आज अध्यक्ष पंडित यतीन्द्र मुकद्दम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर उग्र एवं ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई एवं प्रतिमा की सम्मानपूर्वक पुनर्स्थापना की मांग की।
पूर्व सीएलपी लीडर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा सरकार केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन महापुरुषों और ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा करने में पूरी तरह असफल है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष यतीन्द्र मुकद्दम ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और नारी शक्ति की अमर प्रतीक हैं। मणिकर्णिका जैसे पवित्र एवं ऐतिहासिक स्थल पर उनकी प्रतिमा को तोड़ना भारतीय इतिहास एवं आस्था पर सीधा आघात है। जिला महासचिव वैद्य मनोज गौड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘कॉरिडोर’ और ‘विकास’ के नाम पर मठ-मंदिरों पर सरकारी कब्जा कर रही है।
इस विरोध प्रदर्शन में कुंवर सिंह निषाद मनोज शर्मा मानवेंद्र पांडव संदीप चौधरी द्वारिका प्रसाद निषाद अप्रतिम सक्सेना पुनीत बघेल प्रवीण भास्कर रूप लवानिया गीता दिवाकर अरनब चौधरी हाशिम अनिल खरे धर्मेंद्र सिंह करन निषाद अशोक निषाद अबरार कुरैशी संजय पचोरी आबाद मोहम्मद हरीश पचौरी अजीम शाह सोनू फौजी वीरेंद्र उपाध्याय महेश चौबे दिलशाद बलवीर मुस्लिम कुरैशी राकेश रावत दीपक दीक्षित विजय लोधी विपुल पाठक मुकेश अग्रवाल रिंकू गौतम शैलेंद्र चौधरी महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सिम्मी बेगम शिवकुमार गौतम (बंटी) गिराज प्रसाद दीपक पाठक राजन पाठक चकलेश्वर चौधरी श्याम चौधरी विरेंद्र सिंह सिसोदिया महेश शर्मा रामबाबू गुर्जर संदेश पाठक कमल शर्मा सैयद साबिर कृष्ण कुमार गौतम (बब्लू) वरुण अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।