विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026: जीआईसी में लगे मेगा कैंप का डीएम ने किया निरीक्षण

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 के अंतर्गत रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मतदेय स्थल पर आयोजित मेगा कैंप का जिलाधिकारी सीपी सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में मतदाता सूची संशोधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
मेगा कैंप में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, नाम व पता संशोधन, आयु सुधार, फोटो सुधार सहित अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। जिलाधिकारी ने कैंप में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध एवं त्रुटिरहित बन सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवेदकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान आयोजित मेगा कैंपों का अधिकतम लाभ उठाएं और समय रहते अपने नाम, पते व अन्य विवरणों की जांच कर आवश्यक संशोधन अवश्य करा लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पंकज वर्मा एवं एसडीएम सदर अभिनव जे. जैन भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मेगा कैंप में की जा रही व्यवस्थाओं, आवेदन प्रक्रिया एवं मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।